Saturday , January 11 2025
Home / जीवनशैली / इन फेंगशुई उपायों से आप भी दूर कर सकता है अपना मानसिक तनाव…

इन फेंगशुई उपायों से आप भी दूर कर सकता है अपना मानसिक तनाव…

स्वस्थ दिमाग आपके शरीर को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करता है। तनाव के कारण हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है और इसकी वजह से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य में भी कमी आने लगती है। फेंगशुई प्राचीन चीनी कला है जिसका चलन अब भारत में भी बढ़ता चला जा रहा है। घर में फेंगशुई से जुड़ी ये वस्तुएं रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और मानसिक तनाव का भी अंत हो जाता है।
फेंगशुई के अनुसार बाथरूम के दरवाजे के ठीक सामने मिरर न लगाएं। घर के जिस कमरे में बहुत कम सूरज की रोशनी आती है उस कमरे में मिरर लगाना चाहिए। – ब्लैक ट्यूरमैलिन क्रिस्टल को प्रोटेक्शन स्टोन भी कहते हैं। यह निगेटिव एनर्जी को दूर रखने में मदद करता है। अच्छी नींद पाने के लिए इसे बिस्तर के सिरहाने रखना चाहिए। – पॉजिटिव एनर्जी को घर में बनाएं रखने के लिए लाफिंग बुद्धा घर में रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा को घर मेन गेट के पास रखें। – फेंगशुई के अनुसार घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए विंड चाइम्स का घर में जरूर से लटकाएं। घंटी की आवाज से घर का माहौल पॉजिटिव बना रहता है।  घर में पैसों की आवाजाही को बनाएं रखने के लिए व आर्थिक संपन्नता लाने के लिए क्रिस्टल रखना बेहद माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार इसे घर के दक्षिण पूर्वी कोने में रखना चाहिए।