जानिए किस वजह से नई दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट की कराची में कराई गई आपात लैंडिंग…
नई दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइन्स की एक फ्लाइट संख्या 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची शहर डायवर्ट किया गया है। वहां लैंड करने से पहले ही विमान में एक यात्री की मौत हो गई है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि बीमार यात्री को हवाई अड्डे की मेडिकल टीम ने उतरने पर मृत घोषित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि यात्री नाइजीरियाई नागरिक था।
इंडिगो ने बयान में कहा, “हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थना और संवेदानाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। हम वर्तमान में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर फ्लाइट के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रहे हैं।”