Tuesday , January 21 2025
Home / मनोरंजन / सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी अपने जन्मदिन के मौके पर जैकलीन को लिखी चिट्ठी…

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी अपने जन्मदिन के मौके पर जैकलीन को लिखी चिट्ठी…

200 करोड़ ठगी मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है। सुकेश पहले ही कह चुका है कि वह और जैकलीन फर्नांडिस रिलेशनशिप में थे। इस बीच अब सुकेश ने अपने जन्मदिन पर जैकलीन के नाम एक चिट्ठी लिखी है। उसने चिट्ठी में जैकलीन को ‘माई बेबी’ कहकर संबोधित किया।  इसके अलावा आखिर में वह लिखता है ‘आई लव यू’। सुकेश ने जैकलीन को ‘बोट्टा बोम्मा’ कहा।
जैकलीन के नाम सुकेश की चिट्ठी सुकेश ने जैकलीन के नाम अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘माई बेबी जैकलीन, माई बोम्मा, मेरे जन्मदिन के मौके पर मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं। अपने आस-पास मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस करता हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं लेकिन मैं जानता हूं कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो। मुझे पता है कि तुम्हारा दिल कितना खूबसूरत है। मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और बस मेरे लिए यही मायने रखता है, बेबी। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं। क्या तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं मेरी बोट्टा बोम्मा।’ जैकलीन के प्यार को बताया सबसे कीमती गिफ्ट सुकेश ने आगे लिखा, ‘तुम और तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का सबसे कीमती गिफ्ट है। तुम जानती हो कि मैं यहां तुम्हारे लिए खड़ा हो सकता हूं। लव यू माई बेबी। अपना दिल मुझे देने के लिए थैंक्यू। मैं अपने जन्मदिन पर सभी सपोर्टर्स और शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं। मुझे सैकड़ों चिट्ठियां मिली हैं। मैं इसके लिए खुद को आभारी मानता हूं। थैंक्यू।’ होली पर भी लिखी थी चिट्ठी सुकेश ने इस महीने की शुरुआत में होली पर भी जैकलीन के नाम एक नोट शेयर किया था। उसने लिखा था कि ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत और कमाल की इंसान मेरी जैकलीन को होली की शुभकामनाएं। रंगों के इस त्योहर के मौके पर जो रंग गायब हो गए हैं उन्हें 100 गुना करके वापस लाया जाएगा।’ सुकेश ने आगे कि वह उनके लिए किसी भी हद तक जाएंगे। ईडी ने जैकलीन से की थी पूछताछ सुकेश के जबरन वसूली मामले में जैकलीन का नाम जुड़ा था जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन से पूछताछ की थी। उनके अलावा नोरा फतेही से भी पूछताछ हुई। सुकेश ने दावा किया था कि वो और जैकलीन रिलेशनशिप में थे। हालांकि जैकलीन ने इससे इनकार किया था। जांच में पता चला कि सुकेश ने जैकलीन को लग्जरी कार, ज्वैलरी, हैंडबैग जैसे कीमती गिफ्ट दिए।