Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / क्रिकेटर केदार जाधव के पिता लापता होने के कुछ घंटे बाद ही मिले, पढ़े पूरी खबर

क्रिकेटर केदार जाधव के पिता लापता होने के कुछ घंटे बाद ही मिले, पढ़े पूरी खबर

क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव सोमवार को अपने पुणे स्थित घर से लापता होने के कुछ घंटे बाद मिल गए। अलंकार पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। केदार जाधव की शिकायत के अनुसार, उनके 75 वर्षीय पिता भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं। वह अपने कोथरुड घर से सुबह की सैर पर निकले थे। एक अधिकारी ने कहा कि महादेव जाधव मुंधवा इलाके में पाए गए। मुंधवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत लकड़े ने कहा कि उनकी हालत ठीक है। उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने सीसीटीवी फुटेज की मदद से केदार के पिता को ढूंढा। सीसीटीवी में उन्हें आखिरी बार कर्वे नगर में देखा गया था। बता दें कि  केदार जाधव एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जो 2014-20 के बीच भारत के लिए खेले।
केदार ने 73 एकदिवसीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से दो शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 1,389 रन बनाए। उन्होंने 27 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने नौ टी20ई भी खेले, जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक अर्धशतक के साथ 122 रन बनाए