क्या पाकिस्तान फिर तख्तापलट की राह पर है? पढ़े पूरी खबर
क्या पाकिस्तान फिर तख्तापलट की राह पर है? पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के ताजा बयान से सवाल उठने लगा है। अब्बासी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में जैसे मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक संकट है। ऐसे में सेना तख्तापलट कर सकती है। उन्होंने कहा कि अतीत में सेना ने बहुत कम गंभीर परिस्थितियों में हस्तक्षेप किया है।
ऐसे हालात कभी नहीं देखे
एक इंटरव्यू में अब्बासी ने कहा, “अगर सिस्टम फेल हुआ या जब संस्थानों के बीच संघर्ष होता है और राजनीतिक नेतृत्व आगे बढ़ने में असमर्थ होता है तो मार्शल लॉ लग सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में बहुत समान स्थितियों में काफी लंबे समय तक मार्शल लॉ रहा है। पाकिस्तान ने पहले कभी भी इतनी अधिक गंभीर आर्थिक और राजनीतिक स्थिति नहीं देखी है। बहुत कम गंभीर परिस्थितियों में ही सेना ने सत्ता संभाली है।