Friday , November 15 2024
Home / बाजार / ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा…

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा…

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को अपनी तरफ से दिए गए आश्वासन में कहा था कि फाइनेंशियल कंडीशन्स को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें, अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 21.57 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 

सेबी ने थमाया है नोटिस 

कंपनी की तरफ से सोमवार को अपनी सफाई दी गई है। ब्राइटकॉम ग्रुप की जांच में अकाउंटिंग, रिपोर्टिंग, कॉपरेट गवर्नेंस साथ ही अन्य एरिया में भी कई सवाल खड़े किए हुए थे। इसी पर कंपनी ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है। बता दें, सेबी की तरफ कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 

6 दिन से अपर सर्किट पर शेयर 

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 दिन से अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव एक महीने में ही 82.20 प्रतिशत तक चढ़ गया है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद भी कंपनी के शेयरों पर एक साल पहले भरोसा जताने वाले निवेशक 60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 57.70 रुपये है।