Thursday , November 30 2023
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर योगेश यदु के निधन पर किया शोक व्यक्त

रमन ने वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर योगेश यदु के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर योगेश यदु के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने स्वर्गीय श्री यदु के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की,और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

स्थानीय दैनिक नवभारत में कार्यरत वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री यदु का आज सवेरे यहां पचपेड़ी नाका के पास छत्तीसगढ़ नगर स्थित अपने निवास में हृदयाघात से निधन हो गया।उनका आज शाम राजधानी के मारवाडी मुक्तिधाम में अन्त्येष्टि कर दी गई।इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या पत्रकार एवं प्रेस फोटोग्राफर मौजूद थे।