Sunday , October 12 2025

गुजरात से अब राजस्थान की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय …

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती शाम साढ़े 6 बजे गुजरात के जखाऊ तट से टकरा गया। इसके प्रभाव से गुजरात के कई शहरों में तेज बारिश हो रही है। तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए हैं। बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।

आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा बिपरजॉय

मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगा। हालांकि अब ये कमजोर हो गया है, लेकिन इसका असर राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी होगा। आज और कल यानी 17 जून को पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होगी।