Friday , May 17 2024
Home / खास ख़बर / सीयूईटी यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स..

सीयूईटी यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स..

सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार अब किसी भी पल समाप्त हो सकता है। नतीजे आज से कुछ घंटे बाद जारी कर दिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी परिणाम 2023 फाइनल आंसर-की पहले रिलीज कर दी गई है। अब परीक्षार्थी नतीजों की राह देख रहे हैं। संभव है कि आज नतीजों का एलान आज रात या फिर कल कर दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए नेशनल टेस्टिंग की आधिकारिक पोर्टल cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।जाएंगे। यूजीसी अध्यक्ष ने एक नए ट्वीट के माध्यम से यह सूचना दी है। सीयूईटी यूजी परिणाम अगले दो घंटों में एनटीए द्वारा लाइव कर दिए जाएंगे। 

यूजीसी ने ट्वीट कर पहले दी थी यह जानकारी 

इस संबंध में यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द से जल्द नतीजे जारी करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। एनटीए का लक्ष्य है कि परिणाम आज रात तक या फिर कल सुबह 16 जुलाई, 2023 की सुबह तक जारी कर दिए जाएं। यूजीसी अध्यक्ष का ट्वीट स्टूडेंट्स नीचे चेक भी कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर होगा उपलब्ध 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,

होमपेज पर उपलब्ध ‘सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 देखें’ पर क्लिक करें। अब परिणाम लॉगिन पेज पर CUET आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद विवरण जमा करें। अब सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 स्कोरकार्ड फॉर्म में स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा