Wednesday , August 27 2025
Home / Uncategorized / कोविंद एवं मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर जताया शोक

कोविंद एवं मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली 25 फरवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि फिल्म जगत की इस सशक्त अभिनेत्री ने अलग-अलग तरह की अविस्मरणीय भूमिकाएं निभायीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं श्रीदेवी के परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।