Friday , November 15 2024
Home / Uncategorized / जानिए क्या कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर अब मिलने वाले सब्सिडी पर लिया फैसला

जानिए क्या कैबिनेट बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर अब मिलने वाले सब्सिडी पर लिया फैसला

केंद्र सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने पीएम उज्जवला योजना में मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है। पीएम उज्जवला योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब लोगों को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराती है।

केंद्र सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उज्जवला योजना में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। ये फैसला सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया।  इससे पहले उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी।

दिल्ली में 603 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये का मिलेगा। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुंबई में 602.50 रुपये, कोलकाता में 629 रुपये और चेन्नई में 618.50 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।