Monday , January 12 2026

एशिया में सबसे बड़ा एयर शो की मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल

प्रयागराज : आज भारतीय वायुसेना दिवस है। हर साल 8 अक्टूबर को ये दिन मनाया जाता है। इस साल भारतीय वायुसेना के 91 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर रविवार को प्रयागराज में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होने वाला है। प्रयागराज में होने वाले एयर शो में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चीफ गेस्ट होगी। इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेलऔर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस एयर शो का हिस्सा बनेंगे.

आपको बता दे कि इस एयर शो में सुखोई से लेकर तेजस और रफाल सहित करीब 100 फाइटर प्लेन के साथ भारतीय योद्धा वायु सेना के दमखम का प्रदर्शन कर करने वाले हैं.लोग इस एयर शो संगम घाट, अरैल घाट, झूंसी से देख सकेंगे। इस एयर शो में मिराज 2000, तो वहीं मिग-21 का आखिरी शो भी देखने को मिलेगा