Wednesday , September 17 2025

डामरीकरण के चलते यातायात रहा ठप आरतोला-जागेश्वर में

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम के संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन तैयारी में जुटा है। बदहाल सड़कों पर सुधारीकरण कार्य कर दुरुस्त किया जा रहा है। रविवार को आरतोला-जागेश्वर सड़क में डामरीकरण के चलते यातायात पूरी तरह बंद रहा। लोगों को 15 किमी अतिरिक्त घूमकर जागेश्वर जाना पड़ा।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए रविवार को आरतोला-जागेश्वर मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया गया। एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि डामरीकरण के चलते रविवार को आरतोला-जागेश्वर मोटर मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहा। डामरीकरण के चलते रूट डायवर्ट किया गया। लोग पनुवानौला तिराहे से शौकियाथल-कोटेश्वर निर्माणाधीन मोटर मार्ग से होते हुए जागेश्वर पहुंचे। इस रूट से जाने पर लोगों को जागेश्वर पहुंचने के लिए 15 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ा। रविवार को अवकाश होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को जागेश्वर धाम आए थे लेकिन यातायात डायवर्ट होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।