Wednesday , December 4 2024
Home / राजनीति / सीएम केजरीवाल ने बोला पूरी ताकत से राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में AAP चुनाव लड़ेगी

सीएम केजरीवाल ने बोला पूरी ताकत से राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में AAP चुनाव लड़ेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।

चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने भी कहा है कि वो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। आगे कहा कि इसके बारे में पूरी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

चुनाव आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए सात नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।