Thursday , September 18 2025

हरिद्वार में दो दिन से शहर में सफाई व्यवस्था ठप ,कर्मचारियों ने नहीं उठाया कूड़ा

आरोप है कि चार महीने से संविदाकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं, 18 से 20 साल पहले से संविदा पर सफाई कार्य कर रहे कर्मियों को निष्कासित करने के आदेश दिए गए हैं।

हरिद्वार में शहर में दो दिन से कूड़ा न उठने की वजह से सफाई व्यवस्था ठप है। मंगलवार को प्राइवेट फर्म के सफाई कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, आक्रोशित कर्मचारियों ने शहर में बिना कूड़ा उठान किए वाहनों का रेला लेकर नगर निगम कार्यालय के गेट पर जाम लगा दिया।

उनका आरोप है कि चार महीने से संविदाकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं, 18 से 20 साल पहले से संविदा पर सफाई कार्य कर रहे कर्मियों को निष्कासित करने के आदेश दिए गए हैं। नगर निगम अपनी मनमानी कर रहा है।