Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / इजरायल हवाई हमले में एक और टॉप कमांडर ढेर

इजरायल हवाई हमले में एक और टॉप कमांडर ढेर

इजराइली एयरस्ट्राइक के दौरान कई जानलेवा हमलों का नेतृत्व करने वाला हमास का एक वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गया है। आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) का कहना है कि नुखबा इकाई की दक्षिणी खान यूनिस बटालियन का कमांडर बिलाल अल-केदरा आज मारा गया है। केदरा इजरायल के कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार माना जाता है।

फलस्तीन केआतंकी संगठनहमास के हमले के बादइजरायल ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक कर रहा है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के 2900 से ज्यादा लोग मारे गए। इस बीच इजरायल ने हमास के कई कमांडरों को भी निशाना बनाया है।

बिलाल अल-केदरा मारा गया

इजराइली एयरस्ट्राइक के दौरान कई जानलेवा हमलों का नेतृत्व करने वाला हमास का एक वरिष्ठ कमांडर ढेर हो गया है। आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) का कहना है कि नुखबा इकाई की दक्षिणी खान यूनिस बटालियन का कमांडर बिलाल अल-केदरा आज मारा गया है। केदरा इजरायल के कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार माना जाता है।

बता दें कि केदरा को शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय के खुफिया प्रयासों के बाद हवाई हमले में मारा गया। केदरा के नेतृत्व में ही इजरायल पर पिछले हफ्ते हमले किए गए थे।