Friday , December 27 2024
Home / Uncategorized / सीएम योगी बोले SBI शाखा में 2014 के बाद से बैंकिंग में तेजी आई

सीएम योगी बोले SBI शाखा में 2014 के बाद से बैंकिंग में तेजी आई

 गोरखपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ SBIशाखा के 100 वर्ष पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए.सीएम योगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले कि आप सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं. SBI के 100 वर्ष नवरात्रि के दिन पूरे हुए है.SBI गोरखपुर में अपना कार्य कर रहा है. 2014 के बाद से बैंकिंग में तेजी आई है.बैंक की शानदार यात्रा के लिए बधाई है.

पहले जनप्रतिनिधि सरकारी भवन में कब्जा करते थे.किसानों को जन-धन योजना के तहत लाभ मिल रहा.अभी भी बैंक के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. पैसा जमा करने के पूजी नहीं बढ़ेगी.पैसा के लेनदेन से ही बैंक की पूंजी बढ़ेगी.अब गोरखपुर में उद्योग धंधे बढ़ रहे हैं.गोरखपुर में नए-नए उद्योग आ रहे हैं. योजनाओं के साथ युवाओं को जोड़ने की जरूरत है.