Sunday , January 12 2025
Home / Uncategorized / शिक्षक भर्ती घोटाला मामला में रिश्वत का ऑडियो वायरल हुवा,जाने पूरी खबर

शिक्षक भर्ती घोटाला मामला में रिश्वत का ऑडियो वायरल हुवा,जाने पूरी खबर

24 विद्यालयों में 46 पदों पर नियुक्तियां हुई हैं. और नियुक्ति के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत का ऑडियो वायरल है.जब इस मामले में शासन से जांच शुरू हुई, तो JD ने बाबू को सस्पेंड किया है.

आजमगढ़- प्रदेश में शिक्षक भर्ती मामले में लगातार कुछ न कुछ समस्या हो ही जा रही है. शिक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी की भी जानकारी सामने आ रही है. ताजा मामला आजमगढ़ का है.

शिक्षक भर्ती मामले में संस्कृत स्कूलों में मानदेय पर हुई नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. DIOS और बाबू का रिश्वत को लेकर ऑडियो वायरल हुआ है.

बता दें कि 24 विद्यालयों में 46 पदों पर नियुक्तियां हुई हैं. और नियुक्ति के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत का ऑडियो वायरल है.जब इस मामले में शासन से जांच शुरू हुई, तो JD ने बाबू को सस्पेंड किया है.

इसी के साथ प्रबंधक ने अपने स्कूल में अपने बेटे की नियुक्ति करा दी है. बहू की नियुक्ति साथी प्रबंधक के स्कूल में करा दी.पता चला कि DIOS और विद्यालय प्रबंधकों ने मिलकर फर्जीवाड़ा किया है.