सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और इस पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई। इसके बाद मानवीय आधार पर उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा क्षेत्र में गांव चहरपुर जिला अमृतसर में घुस आया था। आरोपी से तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अंजाने में यहां आ गया था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और इस पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज कराई। इसके बाद मानवीय आधार पर उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
फिरोजपुर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन
उधर, फिरोजपुर जिले में गांव राऊके हिठाड़ से गुजर रही लक्ष्मण नहर के किनारे धान के खेतों से एक क्षतिग्रस्त पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि 20 अक्तूबर की रात दो बजे बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन देखकर 15 राउंड फायरिंग की थी। आशंका है कि उक्त ड्रोन इसी फायरिंग में गिरा है।
थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव राऊके हिठाड़ के खेत में एक पाकिस्तानी क्षतिग्रस्त ड्रोन गिरा पड़ा है। 20 अक्तूबर को गांव सेठां वाला और जल्लोके के क्षेत्र में ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India