Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / अयोध्या: प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, जानिये पूरा मामला

अयोध्या: प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी, जानिये पूरा मामला

अयोध्या कोतवाली अंतर्गत बूथ नंबर 4 के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर अचानक पलट गई। हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए जिनमें से दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
इनमें से एक अनित पुत्र राम आशीष रावत कि रास्ते में मौत हो गई। घटना बुधवार बृहस्पतिवार की रात कोतवाली अयोध्या अंतर्गत अयोध्या लखनऊ हाईवे पर रघुकुल रेस्टोरेंट के पास हुई।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सूखापुर इटौरा गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के लोग बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली से प्रतिमा लेकर अयोध्या गए हुए थे। देर रात लौटते समय बूथ नंबर 4 के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के सामने ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। हादसे में करीब 14 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

यहां हालत गंभीर होने पर अनीत पुत्र राम आशीष रावत (20) वर्ष व अनूप पुत्र शेषराम (21) निवासी सूखापुर इटौरा को लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही अनीत की मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।