Friday , December 13 2024
Home / मनोरंजन / आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म की शूटिंग हुई खत्म

आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म की शूटिंग हुई खत्म

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म का नाम महाराज है। इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड में शालिनी पांडे हैं। एक्ट्रेस ने अपडेट शेयर की है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने जुनैद खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।

बॉलीवुड को जल्द एक और स्टार किड मिलने वाला है। इस बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब जानकारी सामने आई है कि उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म का नाम महाराज है। इस फिल्म में उनके साथ फीमेल लीड में शालिनी पांडे हैं। एक्ट्रेस ने अपडेट शेयर की है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने जुनैद खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया।

कौन हैं शालिनी पांडे ?
शालिनी पांडे साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी और महानती के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में उन्होंने बीते साल फिल्म जयेशभाई जोरदार के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में थे। शालिनी ने न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान बताया कि महाराज की शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी और जुनैद की एनर्जी काफी हद तक एक जैसी थी।
सेट पर कैसा है जुनैद का रवैया ?
जुनैद के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “जुनैद एक बहुत ही सहज इंसान हैं। वो साथ काम करने के लिए एक अच्छे को-स्टार हैं। मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। हमारी उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए शूटिंग के दौरान हमने खूब मस्ती की। महाराज उनके पहले कुछ प्रोजेक्ट्स में से एक है और मेरी भी। इसीलिए सेट पर हमारी एनर्जी एक जैसी थी।”

क्या है महाराजा की कहानी ?
महाराजा की कहानी कथित तौर पर 1862 के बदनाम महाराजा लिबेल केस पर आधारित है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। महाराजा में जुनैद खान और शामिनी पांडे के साथ शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी अहम किरदारों में हैं।
एक्टिंग के साथ प्रोड्यूस
जुनैद खान एक्टिंग के साथ फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में आमिर खान ने बेटे की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म प्रीतम प्यारे का एलान किया था।