Thursday , December 12 2024
Home / Uncategorized / मन की बात : PM मोदी ‘मेरा युवा भारत’ के नाम से होगा युवाओं के लिए नया मंच

मन की बात : PM मोदी ‘मेरा युवा भारत’ के नाम से होगा युवाओं के लिए नया मंच

मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के संबोधन में लोगों से कहा कि त्योहारों पर लोकल सामान हीं खरीदें। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ाने की अपील लोगों से की। वहीं पीएम मोदी ने युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए एक नए राष्ट्रव्यापी मंच मेरा युवा भारत को लॉन्च करने की घोषणा की।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए आज पूरे देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रविवार को घोषणा की कि युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक राष्ट्रव्यापी ‘मेरा युवा भारत’ मंच लॉन्च किया जाएगा।

अपने मन की बात रेडियो प्रसारण में उन्होंने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ वेबसाइट भी लॉन्च होने वाली है और युवाओं को MYभारत.Gov.in पर पंजीकरण करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, “MYभारत भारत के युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा। यह विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकीकृत करने का एक अनूठा प्रयास है।”

हमारी प्राथमिकता ‘लोकल फॉर वोकल’ होनी चाहिए- पीएम मोदी 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘लोकल फॉर वोकल’ होने की बात दोहरा। उन्होंने कहा, “हर बार की तरह, इस बार भी त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता ‘लोकल फॉर वोकल’ होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपना अनुरोध दोहराना चाहता हूं कि आप जहां भी पर्यटन या तीर्थयात्रा पर जाएं वहां स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदें।”