Thursday , January 15 2026

बेंगलूरू में बस डिपो में लगी भीषण आग, जानिये पूरी जानकारी ?

बेंगलूरू: डिपो में खड़ी एक बस ने अचानक आग पकड़ ली। एक-एक कर कुछ और बसें भी आग के हवाले हो गईं। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौकें पर आग पर काबू पाने पहुंचीं।

कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित वीरभद्रनगर में एक बस डिपो में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, डिपो में खड़ी एक बस ने अचानक आग पकड़ ली। एक-एक कर कुछ और बसें भी आग के हवाले हो गईं। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौकें पर आग पर काबू पाने पहुंचीं।