अखिलेश यादव की अध्यक्षता में लखनऊ में सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ हो गई है। बैठक में शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभ हो गई है। बैठक में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में जा रहे सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रदेश में लगातार संघर्ष कर रही है। सपा का प्रयास है कि पार्टी यूपी में सभी 80 सीटों पर भाजपा को परास्त करे।
लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ छह महीने का ही समय बाकी है। ऐसे में बैठक में लोकसभा चुनाव प्रमुख मुद्दा है। सपा विपक्षी गठबंधन इंडिया की सदस्य है पर अखिलेश यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं वहां उन पर भरोसा किया जाए।
हालांकि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा व कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी हुई है। प्रदेश में कांग्रेस भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। इसके लिए अलग-अलग अभियानों व सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में सपा कोई बड़े निर्णय ले सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India