कर्नाटक में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कलबुर्गी के बल्लुरागी गांव के पास एक दोपहिया वाहन के ट्रक से टकरा जाने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। कालाबुरागी के एसपी ए. श्रीनिवासुलु ने बताया कि कलबुर्गी जिले के अफजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
इस बीच ललित पटेल ड्रग केस में पुणे पुलिस ने मामले में पाटिल और उसके सहयोगियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधान लागू कर दिए हैं। पुणे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आगे की जांच के बाद मकोका लगाया गया है। पाटिल फिलहाल 7 नवंबर तक पुणे पुलिस की हिरासत में हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India