Thursday , December 12 2024
Home / Uncategorized / पंजाब: मोगा में दर्दनाक सड़क हादसा, पढिये पूरी ख़बर?

पंजाब: मोगा में दर्दनाक सड़क हादसा, पढिये पूरी ख़बर?

हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, सिमरन कौर और एक चार साल के बच्ची अर्शदीप की मौत हुई है। लोगों ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब यह हादसा धुंध की वजह से हुआ है। मौके पर ही चारों की मौत हो गई। 

पंजाब के मोगा जिले में शादी की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गईं। अजीतवाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया। बरात फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल जा रही थी। दूल्हे की कार अजीतवाल के पास खड़े ट्राले में जा घुसी। हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक जख्मी है। उसे मोगा के सिविल अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 

हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, सिमरन कौर और एक चार साल के बच्ची अर्शदीप की मौत हुई है। लोगों ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब यह हादसा धुंध की वजह से हुआ है। मौके पर ही चारों की मौत हो गई। 

थाना अजीतवाल के एसएचओ ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे मोगा-लुधियाना रोड पर अजीतवाल के पास हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। बरात फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल जा रही थी। हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, सिमरन कौर और चार साल की बच्ची अर्शदीप की मौत हुई है। कार चालक की हालत नाजुक है।