Monday , December 22 2025

लखनऊ: अलाया अपार्टमेंट में बच्चों के सामने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, जानिए पूरा मामला?

लखनऊ में महानगर थानाक्षेत्र में अलाया अपार्टमेंट में युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। देर रात पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उसने शिवानी की हत्या कर दी।

लखनऊ में महानगर थानाक्षेत्र में अलाया अपार्टमेंट में युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। आदित्य कपूर अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर काम करता है। देर रात पत्नी शिवानी (38) से  किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उसने शिवानी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदित्य की तलाश की जा रही है। 

लखनऊ में पेपर मिल कालोनी में स्थित अलाया अपार्टमेंट में एक युवक दरवाजा न खोलने पर बच्चों के सामने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी के पहुंचने पर वह बालकनी से कूदकर फरार हो गया। बताया जाता है कि इस दौरान बेटा-बेटी गिड़गिड़ाते रहे और मां को छुड़ाने की जद्दोजहद की, लेकिन आरोपी चाकू घोंपता रहा।