इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है.इस जंग में हजारों लोगों की जाने जा रही है. जंग के बीच में कई देश इस मामले में इजरायल के साथ हैं और कई देश फिलिस्तीन के साथ में है.
अब पाकिस्तान ने भी हमास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के चीफ ने कतर में हमास नेताओं के साथ मुलाकात की.
इस मुलाकात में हमास के नेताओं ने कहा कि फिलिस्तीन और कश्मीर में अन्याय उन देशों के चेहरे पर एक तमाचा है, जो मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए दूसरों की निंदा करते हैं.
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इन नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब इजरायल फाइटर जेट गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं.
इन नेताओं ने ये भी कहा कि विकसित देशों के हाथ गाजा की निर्दोष महिलाओं और बच्चों के खून से रंगे हुए है. फिलिस्तीनी सिर्फ केवल अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं, बल्कि मुस्लिम उम्माह की ओर से पहले क़िबला की आजादी के लिए लड़कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं.