Friday , December 13 2024
Home / Uncategorized / दिवाली में इस्राइली बंधकों के लिए उम्मीद का दीप जलाएं, पढिये पूरी ख़बर

दिवाली में इस्राइली बंधकों के लिए उम्मीद का दीप जलाएं, पढिये पूरी ख़बर

दिवाली 2023 : बताया गया है कि हमास ने एक महीने से 240 लोगों को अपनी कैद में रखा है। उसकी तरफ से दो इस्राइलियों समेत चार बंधकों को ही छोड़ा गया है।

इस्राइल और हमास के युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इस बीच हमास की तरफ से अब तक इस्राइल से बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया है। बताया गया है कि हमास ने अभी भी 240 लोगों को अपनी कैद में रखा है। इस बीच इस्राइली राजदूत ने भारत से अपील की है कि यहां दिवाली पर लोग इस्राइली बंधकों के लिए एक उम्मीद का दीया जरूर जलाएं। 

एक्स पर अपने पोस्ट में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलॉन ने कहा, “भगवान राम के लौटने के उपलक्ष्य को याद करते हुए दीया जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर हमारे करीबियों के लौटने की उम्मीद में भी एक दीया जलाया जाए।”

गिलोन ने कहा कि हमारे 240 करीबी एक महीने से हमास आतंकियों के पास बंधक हैं। इस दिवाली हम आपको हमसे प्यार करने वालों के लौटने की उम्मीद में एक दीया जलाने की अपील करते हैं।