Thursday , November 14 2024
Home / Uncategorized / जीडीए लांच करेगा ग्रीन वुड योजना,पढिये पूरी ख़बर

जीडीए लांच करेगा ग्रीन वुड योजना,पढिये पूरी ख़बर

जीडीए वीसी आनंद वर्धन ने कहा कि ग्रीन वुड नाम से एक हाउसिंग योजना लांच करने की तैयारी है। अभी इसका ले आउट तैयार हो रहा है। इसमें हर तरह की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। ले आउट बनने के बाद फ्लैट का कास्ट तय किया जाएगा।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) तारामंडल के मुक्ताकाशी मंच के पास ग्रीन वुड योजना लांच करेगा। करीब पांच एकड़ जमीन पर थ्री बीएचके और फोर बीएचके के 482 फ्लैट बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि जीडीए पहली बार क्लब और स्वीमिंग पुल की सुविधा भी मुहैया कराएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह योजना जीडीए की ग्रुप हाउसिंग परियोजना होगी।

इस योजना को तारामंडल क्षेत्र में मुक्ताकाशी मंच के पास खाली जमीन पर मूर्त रूप देने की तैयारी है। आधुनिक सुविधाओं वाली इस योजना में करीब 326 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें क्लब, स्वीमिंग पूल के अलावा हर फ्लैट के साथ सर्वेंट क्वार्टर की सुविधा दी जाएगी। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है।

इस योजना में 300 फ्लैट थ्री बीएचके और 182 फ्लैट फोर बीएचके के शामिल होंगे। इसमें बेसमेंट के अलावा ग्राउंड पर पार्किंग की सुविधा होगी। जबकि भूतल समेत कुल 15 मंजिल के टावर बनाए जाएंगे। इसका ले-आउट जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।

जीडीए वीसी आनंद वर्धन ने कहा कि ग्रीन वुड नाम से एक हाउसिंग योजना लांच करने की तैयारी है। अभी इसका ले आउट तैयार हो रहा है। इसमें हर तरह की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। ले आउट बनने के बाद फ्लैट का कास्ट तय किया जाएगा।

खोराबार टाउनशिप: दिवाली के बाद होगी ई-लॉटरी
खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना की ई-लॉटरी दिवाली के बाद होगी। जल्द से जल्द ई लॉटरी के लिए जीडीए अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। संभावना जताई जा रही है कि 16-17 नवंबर को प्रक्रिया संपन्न हो सकती है। योजना के संशोधित ले आउट को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) में दाखिल किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही रेरा की मंजूरी मिल जाएगी।