मजीठा के गांव पंधेर में गुरमीत सिंह अपनी पत्नी कुलविंदर कौर, बेटे प्रितपाल सिंह और उसके परिवार के साथ रहता था। आरोपी प्रितपाल सिंह करीब साल-सवा साल पहले दुबई से लौटा था। बुधवार रात उनके पड़ोस में शादी थी। प्रितपाल वहां से शराब पीकर देर रात घर लौटा।
अमृतसर के मजीठा थानाक्षेत्र के गांव पंधेर कलां में बुधवार रात एक शराबी ने सरिया से वार कर अपने माता-पिता की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हमले में जख्मी दंपती को मजीठा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
मजीठा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को काबू करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मजीठा के गांव पंधेर में गुरमीत सिंह अपनी पत्नी कुलविंदर कौर, बेटे प्रितपाल सिंह और उसके परिवार के साथ रहता था। आरोपी प्रितपाल सिंह करीब साल-सवा साल पहले दुबई से लौटा था। बुधवार रात उनके पड़ोस में शादी थी। प्रितपाल वहां से शराब पीकर देर रात घर लौटा। बेटे को नशे में देख गुरमीत सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की और शराब न पीने की सलाह दी।
इससे गुस्साए प्रितपाल सिंह ने वहीं पास पड़े लोहे के सरिए से अपने पिता के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। आरोपी ने पास में ही बेड पर लेटी अपनी मां के चेहरे पर भी कई वार किए। इस हमले से दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत ही मजीठा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां गुरुवार की तड़के दोनों की मौत हो गई। मजीठा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India