इमारत में पूजा के दौरान दीया जलाया गया था और वहीं एक कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई। यह आग फिर पूरे फ्लैट में लग गई। आग देखकर फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर की तरफ भागे।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत में आग लगने से 18वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट नष्ट हो गया। यह आग सोमवार की रात 2:15 बजे मीरा रोड इलाके के काशीगांव में स्थित एक 22 मंजिला इमारत में लगी। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
दरअसल, इमारत में पूजा के दौरान दीया जलाया गया था और वहीं एक कपड़ा रखा हुआ था, जिसमें आग लग गई। यह आग फिर पूरे फ्लैट में लग गई। आग देखकर फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर की तरफ भागे। अधिकारी ने बताया कि आग लगने से फ्लैट पूरी तरह से नष्ट हो गया।
अधिकारी ने कहा कि आग 21वें मंजिल तक पहुंच गई थी जिस वजह से अन्य फ्लैट भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। छह दमकल की मदद से सुबह के साढ़े चार बजे के करीब आग पर काबू पाया गया।
शक के आधार पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या
महाराष्ट्र के पालघर में एक आदिवासी व्यक्ति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना रविवार को जौहर तालुका के किरोदा गांव में घटी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने अपनी पत्नी पर एक धारदार हथियार से हमला किया जिस वजह से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India