अपनी त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए जरूरी है कि जानना कि आखिर एक्ज़ैक्ट स्किन टाइप क्या है। इसे जाने बिना कोई भी प्रोडक्ट आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा। हर किसी की सकिन अलग होती है किसी की ऑयली तो किसी की ड्राई और लकी लोगों की नॉर्मल होती है। तो आइए आज जानते हैं सही स्किन टाइप पहचानने का तरीका।
जब भी आप किसी स्किन के डॉक्टर के पास जाती हैं या किसी पार्लर में जाती हैं तो उनका पहला सवाल यही होता है कि आपकी स्किन का टाइप क्या है। कई लोगों को इसकी सही सही जानकारी नहीं होती है। वे दुविधा में रहती हैं कि उनकी स्किन ड्राई है या ऑयली है या फिर सामान्य है। इसकी वजह से सही इलाज या सही ट्रीटमेंट भी नहीं हो पाता है।
तो आइए आपकी मदद करते हैं और आपको अपनी स्किन की जानकारी देते हैं:
सामान्य स्किन: सामान्य यानी नॉर्मल स्किन। इसमें स्किन एकदम साफ होती है। किसी प्रकार की कोई झाइयां नहीं होती हैं। कोई रोमछिद्र नज़र नहीं आते हैं। न ऑयली होती है और न ही ड्राई होती है।
ऑयली स्किन: तैलीय और तेल के कारण चेहरा चमकदार दिखता है। चेहरे पर रोमछिद्र भी नज़र आते हैं। मुंहासे होने की पूरी संभावना होती है।
ड्राई स्किन: चेहरे पर एक असहज सा तनाव रहता है और मामूली से रोमछिद्र होते हैं और कभी-कभी बिल्कुल नहीं होते हैं। फ्लैकी से रफ पैच वाली स्किन होती है जिसमें झुर्रियां और फाइन लाइन जल्दी दिखने लगती हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India