Sunday , September 15 2024
Home / मनोरंजन / विक्की कौशल के ‘ग्रीन फ्लैग’ लेबल पर कटरीना ने दी प्रतिक्रिया, पढ़े पूरी ख़बर

विक्की कौशल के ‘ग्रीन फ्लैग’ लेबल पर कटरीना ने दी प्रतिक्रिया, पढ़े पूरी ख़बर

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री फिल्म की सफलता का आनन्द ले रही हैं। इस फिल्म में कटरीना के साथ सलमान खान और इमरान हाशमी नजर आए हैं। एक तरफ कटरीना अपने काम में व्यस्त हैं, तो वहीं उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल भी अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कटरीना ने हाल ही में बताया कि विक्की उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में मानते हैं, जो हर बार कुछ दिन अलग रहने के बाद फिर से मिलने पर अपने जीवन में ड्रामा और मनोरंजन जोड़ते हैं।

कटरीना कैफ ने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि जब वह और उनके पति विक्की कौशल अलग-अलग समय बिताते हैं, तो वापस मिलने पर वह अपने जीवन में उनके द्वारा लाए गए ड्रामे और मनोरंजन को याद करते हैं। कटरीना के अनुसार, विक्की यह स्वीकार करते हैं कि उनके जीवन में उनकी उपस्थिति एक जीवंत और संतुष्टिदायक तत्व जोड़ती है। कटरीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘मेरे पति ने मुझे बताया कि मैं मनोरंजन कर रही हूं। मुझे लगता है कि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मुझे कुछ स्तर पर मनोरंजन करना चाहिए।’

सोशल मीडिया पर विक्की को मिल रही प्रशंसा को उन्होंने हरी झंडी के रूप में भी संबोधित किया। कटरीना कैफ ने कहा, ‘क्या मैं आपको गंभीरता से कुछ बता सकती हूं, वह बहुत बुद्धिमान हैं। वह अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व है और मुझे लगता है कि इसका एक बड़ा हिस्सा उसके माता-पिता से मिली परवरिश से जुड़ा है। मुझे लगता है कि ऐसे अद्भुत माता-पिता और उन्होंने मूल्यों की गहरी समझ और जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण को पैदा किया है।’

कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 की सफलता का आनंद ले रही हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म की एंट्री 200 करोड़ क्लब में हो गई है।