मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाली गलियों को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा पहुंचे। वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। यहां से वह सीधे बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को पहुंचे। सीएम के आगमन से एक घंटा पूर्व ही आम श्रद्धालुओं को रोक दिया गया। रविवार को सप्ताहांत की भीड़ होने के चलते मंदिर के मार्गों पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।
बांके बिहारी मंदिर से पहले उसके समीप प्राचीन मदन मोहन मंदिर दर्शन करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 नवंबर को संभावित आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी रविवार को मथुरा आए हैं। वृंदावन में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद वह मथुरा आएंगे। यहां रेलवे मैदान पर सजे ब्रज रज उत्सव में सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। सीएम ढाई घंटे करीब मथुरा जिले में रहंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India