Sunday , May 19 2024
Home / Uncategorized / राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने बताया कि ‘राष्ट्रपति ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने आ रही है और यह खास बात है। राष्ट्रपति हमारे साथ ट्रेन में सफर भी करेंगी।’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा के दौरे पर हैं। जहां राष्ट्रपति ने बादामपहर में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनमें शालीमार-बादामपहर साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहर-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और टाटा नगर-बादामपहर मेमू ट्रेन शामिल है। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने बादामपहर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम की आधारशिला भी रखी।

इससे पहले दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने मंगलवार सुबह बताया कि ‘राष्ट्रपति ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने आ रही है और यह खास बात है। राष्ट्रपति हमारे साथ ट्रेन में सफर भी करेंगी। यह ट्रेनें टाटानगर-बादामपहर मेमू ट्रेन, बादामपहर-राउरकेला और शालीमार-बादामपहर एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। राष्ट्रपति बादामपहर-शालीमार एक्सप्रेस में सफर करेंगी।’

सीपीआई नेता और पूर्व विधायक आर रामचंद्रन का निधन
सीपीआई नेता और केरल की करुनागापल्ली सीट से पूर्व विधायक आर रामचंद्रन का आज सुबह कोचि के एक अस्पताल में निधन हो गया। आर रामचंद्रन ने सुबह करीब 3.50 बजे अंतिम सांस ली।