बिहार निवासी छात्रा कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में ही रहती थी। वह सुबह पेपर देने के लिए कॉलेज पहुंची। खत्म होने के बाद वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में पांचवीं मंजिल से गिरकर छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इससे विवि प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटना के बारे में छात्रा और अन्य से जानकारी ली। हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, बिहार निवासी बीस वर्षीय छात्रा टीएमयू से बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर रही थी। वह टीएमयू परिसर में बने ओल्ड गर्ल्स हॉस्टल में ही रहती थी। शुक्रवार को छात्रा हॉस्टल से साढ़े नौ बजे पेपर देने के लिए कॉलेज में पहुंची। करीब साढ़े ग्यारह बजे पेपर खत्म होने के बाद पांचवीं मंजिल के पास टहल रही थी।
इस दौरान वह अचानक कॉलेज की पांचवी मंजिल से नीचे गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिसर में बने टीएमयू अस्पताल में ही भर्ती कराया गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India