आज शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला है। लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी देखने को मिला है। आर्थिक आंकड़ों और निरंतर विदेशी फंड प्रवाह की वजह से निफ्टी आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
आज बीएसई सेंसेक्स 308.52 अंक उछलकर 67,296.96 पर पहुंच गया। निफ्टी 96.1 अंक चढ़कर 20,229.25 पर पहुंच गया। इसके बाद में निफ्टी 20,245.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, सन फार्मा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टॉप गेनर है। वहीं, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 8,147.85 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का टैग बरकरार रखा है। सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी 7.6 प्रतिशत की दर है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत गिरकर 82.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा
बाजार की गति जिसने नवंबर में निफ्टी को 6 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था, उसके बरकरार रहने की संभावना है क्योंकि आने वाले डेटा और समाचार सकारात्मक हैं। पहला, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 7.6 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर उम्मीदों से अधिक है। दूसरा, एग्जिट पोल नतीजे आम चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिरता की उच्च संभावना का संकेत देते हैं।
रुपये में आई तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर खुला है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.29 पर मजबूत खुला और 83.25 के उच्चतम स्तर को छू गया। बाद में इसने ग्रीनबैक के मुकाबले 83.29 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त दर्शाता है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.37 पर बंद हुआ।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					