Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / अयोध्या: सीएम योगी व कैबिनेट मंत्री सिंधिया ने रामलला के किए दर्शन

अयोध्या: सीएम योगी व कैबिनेट मंत्री सिंधिया ने रामलला के किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। जहां वह प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही निर्माणाधीन एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह अयोध्या दौरे पर हैं जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री योगी और ज्योतिरादित्य अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की जा रही तैयारियों को भी परखेंगे।

बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।

इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या की हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किए।