दिसंबर से फरवरी माह के बीच अगर ट्रेन से कहीं जाने का इरादा है, तो घर से निकलने से पहले उनके संचालन की स्थिति जरूर जांच लें। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। जिसके चलते अमरोहा से गुजरने वाली चार ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ठंड के शुरुआती दौर में कोहरे ने दस्तक दे दी है। घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी है।
जिस कारण अगले तीन महीने यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पूरे सप्ताह चलने वाली ट्रेनों को चार दिनों के लिए रद्द किया है। ट्रेनों के फेरे कम होने के कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेनें रद्द होने के कारण जो यात्री रिजर्वेशन निरस्त करा रहे हैं, उनके टिकट की पूरी रकम वापस की जाएगी।
अमरोहा से गुजरने वाली इन ट्रेनों फेरे किये गए कम
– इंटरसिटी एक्सप्रेस (लाल कुंआ- आनंद विहार) 15059/15060 – 5 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी।
– संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (काठगोदाम – दिल्ली) 15035/15036 – 2 दिसंबर से 29 फरवरी के बीच मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को रद्द रहेगी। केवल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
– काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (नई दिल्ली- बनारस ) 15127/15128 – 2 दिसंबर से 29 फरवरी तक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को रद्द रहेगी। केवल बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।
– अवध आसाम एक्सप्रेस (लाल गढ़ – डिब्रूगढ़) 15909/15910- छह दिसंबर से 29 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को अमरोहा में रद्द रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India