नेशनल हाईवे 52 पर स्थित लीलस मोड़ के पास एक पिकअप चालक से मंगलवार शाम करीब 5 बजे करीब 20 लाख 50 हजार रुपए की लूट हो गई। कुछ बदमाशों ने गाड़ी के आगे कार रोककर बंदूक के बल पर लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। राहगीर से फोन लेकर अपने मालिक और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार गांव भगेला, राजस्थान निवासी सोमबीर सिवानी की अनाज मंडी से करीब 24 लाख रुपए लेकर भगेला जाने के लिए रवाना हुआ। सिवानी में ही चालक सोमबीर ने खल खरीदी और करीब 3.5 लाख रुपए की पेमेंट भी की। चालक सोमबीर ने बताया कि सिवानी से निकलते नेशनल हाईवे पर लील मोड़ के पास एक कार आगे रोककर गाड़ी रुकवा दी। जिसमें से दो बदमाश उनके पास आकर पैसे मांगे।
पैसे नहीं देने पर उन्होंने बंदूक के बट से सिर पर वार किया। जिसके बाद उसने पैसे निकाल कर दे दिए। बदमाश जाते समय उसका फोन भी ले गए। राहगीर से फोन लेकर घटना की सूचना मालिक को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह जाखड़ ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India