Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / मार्गशीर्ष अमावस्या पर दुर्लभ ‘धृति’ योग का हो रहा है निर्माण, पढ़ें पंचांग

मार्गशीर्ष अमावस्या पर दुर्लभ ‘धृति’ योग का हो रहा है निर्माण, पढ़ें पंचांग

आज मार्गशीर्ष अमावस्या है। शास्त्रों में अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान करने का विधान है। साथ ही अमावस्या तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा और दान-पुण्य किया जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो आज मार्गशीर्ष अमावस्या पर दुर्लभ ‘धृति’ योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में पूजा, जप-तप और दान करने से साधक को कई गुना फल प्राप्त होता है। आइए, पंडित हर्षित जी से आज का पंचांग और राहुकाल का समय जानते हैं-

शुभ मुहूर्त

आज मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि प्रातः काल 06 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 13 दिसंबर को सुबह 05 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी।

योग

ज्योतिषियों की मानें तो आज ‘धृति’ योग का निर्माण संध्याकाल 06 बजकर 52 मिनट तक है। इसके पश्चात, शूल योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शूल योग को शुभ नहीं मानते हैं। अतः आज अमावस्या तिथि पर 06 बजकर 52 मिनट के पश्चात शुभ कार्य का श्रीगणेश न करें।

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 17 बजकर 25 मिनट पर

चंद्रास्त- संध्याकाल 04 बजकर 41 मिनट पर

पंचांग

ब्रह्म मुहूर्त – 05 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से 02 बजकर 40 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक

अशुभ समय

राहुकाल – दोपहर 02 बजकर 50 मिनट से 04 बजकर 08 मिनट तक

गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से 01 बजकर 32 मिनट तक

दिशा शूल – उत्तर

ताराबल

अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल

वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ