Thursday , December 26 2024
Home / मनोरंजन / आलिया भट्ट ने बेटी राहा के रखे हैं कई निकनेम…

आलिया भट्ट ने बेटी राहा के रखे हैं कई निकनेम…

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। आज रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी’ सेशन का आयोजन किया, जिसमें फैंस ने उनकी बेटी राहा और त्वचा की देखभाल जैसी मजेदार चीजों के बारे में सवाल पूछे।

‘आस्क मी’ सेशन के दौरान प्रशंसक आलिया की नन्ही राहा के बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक थे। एक यूजर ने उनकी बेटी के उपनामों के बारे में पूछा? आलिया ने राहा के उपनाम बताते हुए कहा, ‘मैं राहा को ‘राहु’, ‘रारा’ और लॉलीपॉप’ कहकर बुलाती हुं।’

एक प्रशंसक ने पूछा, ‘क्या आप अभी भी राहा से अलग होने की चिंता महसूस करती हैं?’ अभिनेत्री ने जवाब दिया, ‘मेरे लिए राहा को छोड़ना कभी आसान नहीं होता। जब मैं बाहर होती हूं, तो मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि मुझे पता है कि राहा अपने परिवार के साथ सुरक्षित है।’

चिंता से निपटने के बारे में पूछने पर आलिया ने कहा, ‘हम सभी के साथ कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो हमारी चिंता को बढ़ा देती हैं। मैं खुद भी ऐसी स्थिति में फंस जाती हूं, जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं होता है। उस स्थिति को समझने में काफी समय लग जाता है। मैं ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति से बात करती हूं, जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करती हूं। आप भी ऐसे ही व्यक्ति से बात करें जिस पर आप भरोसा करते हो।’

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री करण जौहर की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थी। इन दिनों आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। अभिनेत्री इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रही हैं बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इसका निर्माण भी कर रही हैं। ‘जिगरा’ फिल्म का निर्देशन वासन बाला द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में आलिया के साथ शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘जिगरा’ 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।