Thursday , December 12 2024
Home / मनोरंजन / हिना खान हुईं अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार के चलते तड़प रहीं अभिनेत्री…

हिना खान हुईं अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार के चलते तड़प रहीं अभिनेत्री…

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ यानि हिना खान तेज बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर को साझा किया है। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक थर्मामीटर की फोटो शेयर किया है। जिसमें 102 टेम्प्रेचर दिखा रहा है।