ग्लासगो 22 अगस्त।विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कल भारत ने शानदार शुरुआत की। किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा पुरुष सिंगल्स तथा तन्वी लाड महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए।
ग्लासगो में अगले दौर में श्रीकांत का मुकाबला आज फ्रांस के लुकास कॉरवी से होगा।
मिक्सड डबल्स में भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेडी और मनीषा के. की जोड़ी तथा मिक्सड डबल्स में भारत-मलेशियाई जोड़ी प्राजक्ता सावंत और योगेन्द्रन कृश्नन भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।