Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / SA vs IND: 10 साल बाद भारत के नाम दूसरी बार दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

SA vs IND: 10 साल बाद भारत के नाम दूसरी बार दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पहली पारी में भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज 11 गेंद के अंदर पवेलियन लौट गए। इससे पहल इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में इंडियन टीम के 6 बल्लेबाज बिना एक भी रन बनाए आउट हो गए थे।

भारत एक समय चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था। क्रीज पर केएल राहुल और विराट कोहली मौजूद थे, लेकिन भारतीय पारी के 34वें और 35वें ओवर में पूरी कहानी ही पलट गई। दोनों ही ओवर में भारतीय टीम ने बिना एक भी रन बनाए अपने 6 विकेट गंवा दिए।

34वें और 35वें ओवर में गिरे विकेट

34वें ओवर में भारत ने केएल राहुल का विकेट खोया। इसके बाद रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह भी शून्य पर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। इसके बाद रबाडा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा आउट होने वाले आखिरी बल्ले थे। वह भी एक भी रन नहीं बना सके।

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

6- पाक बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1980

6 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, अहमदाबाद, 1996

6 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, 2002

6- भारत बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014

6 – न्यूजीलैंड बनाम पाक, दुबई (डीएससी), 2018

6 – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2022

6 – बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2022

6 – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024

टेस्ट पारी में अंतिम पांच बल्लेबाजों द्वारा सबसे कम रनों की साझेदारी

0 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 2024

3 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1990

4 – न्यूजीलैंड बनाम पाक, ऑकलैंड, 2001

पाकिस्तान है पहले नंबर पर

बता दें कि टेस्ट इतिहास में 8वीं बार ऐसा हुआ है कि जब 6 खिलाड़ी बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गए। पहली बार 1980 में हुआ था, जब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज आमने-सामने थीं। कराची में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था।