5 जनवरी 2024 को अलास्का एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 9 फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। दरअसल, उस दिन उड़ान के दौरान फ्लाइट के कैबिन दरवाजे के प्लग निकलने की घटना सामने आई थी। इसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और फ्लाइट में दबाव बढ़ गया। ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैप्टन ने इमरजेंसी लैंडिंग करी थी।
इस दुर्घटना को देखते हुए डीजीसीए ने अलास्का एयरलाइंस समेत कुछ एयरलाइंस को निर्देश दिया है।
डीजीसीए ने इन एयरलाइन को दिया निर्देश
डीजीसीए ने 6 जनवरी 2024 को बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट वाले ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वह उड़ान भरने से पहले आपातकालीन निकासों और ओवर विंग की जांच अवश्य करें। आपको बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस (4 प्लेन), स्पाइसजेट (8 प्लेन) और अकासा (20 प्लेन) को निर्देश दिया है।