नई दिल्ली 22 अगस्त।भारत ने अफगानिस्तान की चुनौतियों और आतंकवादियों को पनाह देने और सीमा पार से उनकी मदद करने जैसे मुद्दों से निपटने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति के संकल्प का स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अफगानिस्तान पर राष्ट्रपति ट्रंप की रणनीति पर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बात कही।उन्होंने कहा कि भारत इन मुद्दों पर चिंतित और उद्देश्यों में साझीदार है।श्री कुमार ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थिरता कायम करने और समृद्धि के लिए अफगानिस्तान सरकार और वहां की जनता की मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत की यह प्रतिक्रिया अमरीकी राष्ट्रपति की अफगानिस्तान से सैनिकों को जल्दी हटाने से इंकार करने के बाद आई है। श्री ट्रंप ने पाकिस्तान को यह भी चेतावनी दी है कि अगर वह आतंकवादियों की शरण स्थली बना तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। श्री ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए भारत की अहम भूमिका की भी बात कही है।