Tuesday , October 22 2024
Home / देश-विदेश / वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक पर अदालत के फैसले का किया स्वागत

वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक पर अदालत के फैसले का किया स्वागत

नई दिल्ली 22 अगस्त।ऑल इंडिया मुस्लिम वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड और ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय के तीन तलाक पर दिए फैसले का स्वागत किया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने इसे देश की मुस्लिम महिलाओं और इस्लाम की जीत बताया है।ऑल इंडिया  शिया पर्सनल लॉ  बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न रोकने में मदद मिलेगी।

उधर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा है कि बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी और भावी कार्रवाई के बारे में फैसला किया जायेगा।