Wednesday , December 4 2024
Home / खास ख़बर / जालंधर में DC ऑफिस के सामने मरणव्रत पर बैठे ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान: हिट एंड रन कानून

जालंधर में DC ऑफिस के सामने मरणव्रत पर बैठे ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान: हिट एंड रन कानून

जालंधर : ऑल पंजाब ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान हैप्पी संधू केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के खिलाफ देर रात डी.सी. ऑफिस के सामने पुडा ग्राऊंड में मरण व्रत पर बैठ गए है। हैप्पी संधू ने कहा कि हिट एंड और केस के खिलाफ देश भर में शुरु किए आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने कानून वापस लेने की बजाय कमेटी बना दी है। उन्होंने कहा कि इस ड्राइवर विरोधी कानून में 5 साल से ऊपर की सजा का प्रावधान है और इतनी सजा की धारा की जमानत जल्द नहीं होती। उन्होंने कहा कि कोई भी ड्राइवर जानबूझ कर एक्सिडट

नहीं करता, लेकिन किसी एक्सिडेंट में गलती किसी की भी साबित हो पर ड्राइवर को जेल में रहने को मजबूर होना होगा, चाहे बाद में वह बेकसूर ही निकले। संधू ने कहा कि मरण व्रत पर बैठने का फैसला उनका अपना है। वहीं हैपी संधू के मरणव्रत पर बैठने का पता लगते ही उनके समर्थक मौके पर एकत्रित होने शुरु हो गए और उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।